जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित करें अधिकारी: स्मृति ईरानी

तिलोई अमेठी । केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शनिवार को तिलोई विधानसभा की एक दर्जन ग्राम सभाओं में जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर जनता की शिकायतों को सुनते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण करके जनता को न्याय दिलाना सुनिश्चित करें।

अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ने तिलोई विधानसभा के सराय माधव ग्राम सभा से जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की जहां पर सैकड़ो ग्रामीणों ने शिकायत पत्र देकर सड़क पेंशन आवाज बिजली पानी छुट्टा जानवरों से हो रही परेशानियों को बताया वही ग्राम प्रधान ने पुलिस प्रशासन की अनसुनी की शिकायत किया जिस पर उन्होंने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों से आदत में सुधार कर जनप्रतिनिधियों की बातें सुनने को कहा केंद्रीय मंत्री का काफिला सराय माधव से अंगुरी से टेढ़ई में मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जहां सैकड़ो लोगों ने प्रार्थना पत्र देखा जनकल्याण योजनाओं की मांग किया उसके बाद भाजपा नेता अनिल पांडे के आवास पर जाकर उनकी माता के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दिया मंत्री का काफिला खारा , दांदूपुर ग्राम पंचायत के गौड़ा,पहुंचा जहां सैकड़ों लोगों ने अपने प्रिय सांसद को पाकर जनता ने शिकायतों की झड़ी लगा दी ईसमृति इरानी से यहां के मौजूदा ग्राम प्रधान राम किशोर ने शिवरतनगंज पुलिस की शिकायत करते हुए बताया कि उनको एक दबंग द्वारा बेवजह मारा पीटा और अपने जान माल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुकदमा पंजीकृत करायें जाने की मांग की तो कई ग्रामीणो ने सरकारी जमीनों पर हो रहे अबैध कब्जा हटाने की बाबत शिकायत पत्र देकर अवैध निर्माण कार्य ढहाने और लेखपाल दांदूपुर को हटाने की मांग भी की गई,राजा फतेहपुर ,पाकरगांव ,चेतरा बुजुर्ग बेलवा हसनपुर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचा और मंत्री जी ने जनता से सीधे संवाद करके उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश जल्द करने को अधिकारियों से कहा।

इस अवसर पर जनता से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है इसी के तहत सरकार जनता के द्वार के तहत जन संवाद कार्यक्रम करके जनता को लाभ देने का कार्य कर रही है केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा नेता भवानी दत्त दीक्षित, राकेश त्रिपाठी कुंवर अवनेंद्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख अंकित पासी प्रमुख प्रतिनिधि तिलोई कृष्ण कुमार सिंह गौरव, श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव अनिल पांडे ,नंदकिशोर मौर्य, आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button