लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग में ई रिक्शा चालक को रोककर एक व्यक्ति बैठ गया और अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर चौराहे के पास रिक्शा चालक को रुकने को कहा उसे बातों में उलझाकर समान लाने भेज दिया और ई रिक्शा लेकर भाग निकला।पीड़ित की शिकायत कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
विपिन सिंह परिवार संग विष्णु लोक कालोनी में रहते हैं और अपना ई रिक्शा चलाते हैं। उन्होनें बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे ई रिक्शा (यूपी32जीएन 4248)लेकर तेलीबाग के पास खड़ा था,तभी अपने को पुलिस कर्मी बताने वाला एक व्यक्ति गाड़ी में बैठ गया।एक चालान पर्ची दिखाई बताया कि 500 रुपए का चालान है।फिर बातों में उलझाकर चालक को 100 रुपए दिया,कहा समोसा और कोल्ड ड्रिंक ले आओ,चालक जब सामान लेकर लौटा तो अपने को पुलिस कर्मी बताने वाला व्यक्ति और ई रिक्शा गायब था,पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं