हरिद्वार । कॉमन इंजीनियरिंग फैसिलिटी सेंटर (सीईएफसी) परियोजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट रिव्यू एंड मॉनिटरिंग कमेटी की दूसरी बैठक शुक्रवार को बीएचईएल हरिद्वार के मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित की गई। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा कमेटी के अध्यक्ष एन. शिवानन्द ने बैठक का नेतृत्व किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चंद्र झा ने कहा कि यह सेंटर, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में वेल्डिंग तकनीक सीखने का बेहतर केंद्र है जो युवाओं को आधुनिकतम वेल्डिंग तकनीकों को सीखने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं के पास विभिन्न इंडस्ट्रीज में कार्य करने तथा अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का विकल्प भी है।
एन. शिवानन्द ने कहा कि यह एक्सटेंशन सेंटर, वेल्डिंग इंडस्ट्रीज की जरूरतों को पूरा करने तथा रोजगार के नए क्षेत्र स्थापित करने में मददगार साबित हो रहा है।