बाराबंकी। महाराजा बिजली पासी पासी समुदाय के एक महान भारतीय राजा थे, वे उत्तरी भारत में एक राजा के रूप में लोकप्रिय थे। बिजली पासी ने वर्तमान उत्तर प्रदेश राज्य के एक हिस्से पर शासन किया।उक्त विचार सोमवार को विधानसभा रामनगर के रानी बाजार चौराहे पर अखिल भारतीय पासी महासभा द्वारा आयोजित महाराजा बिजली पासी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा व विधायक गौरव कुमार रावत ने संयुक्त संबोधन में कही। उक्त नेताओं ने आगे कहा कि महाराजा बिजली पासी पराक्रमी, उत्साही और महत्वाकांक्षी थे। उनके राज्य की सीमा 184 वर्गमील में फैली थी। उन्होंने 12 किलो का निर्माण किया। उन्होंने कहा इन वीरों के बारे में इतिहास में सही उल्लेख नहीं मिलता है। महाराजा बिजली पासी के शौर्य की गाथा को इतिहास के पन्नों में उचित स्थान मिलना चाहिए।अखिल भारतीय पासी महासभा द्वारा उक्त नेताओं को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिवाकांत रावत, विद्यासागर रावत ,अखिलेश कुमार रावत, जिला उपाध्यक्ष रिजवान संजय, सूरजपाल रावत,विनोद रावत,राजेंद्र यादव, राजकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।