स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों व स्कूलों में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में एक सेमिनार का आयोजन किया गया,चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरदरी, हाजी वारिस अली शाह डिग्री कालेज बरौलिया, जेबीएस महाविद्यालय दुल्हादेपुर ,सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरौलिया में प्राचार्या डॉ अर्चना त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया।इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना त्रिपाठी व अन्य अतिथियों,समस्त स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थियों ने स्वामी जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया।

डॉ अर्चना त्रिपाठी ने अपने संबोधन करते हुए सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रदान करते हुए बताया कि उनका जीवन सादा तथा विचार उच्च थे तथा उन्होंने एक प्रेरणा प्रदान की थी जागो,उठो,आगे बढ़ो और तब तक बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के जीवन में विवेक सूत्र, बल, श्रद्धा, सेवा, त्याग, आत्मसंयम इत्यादि गुणों को अपने आचार-विचार में समाहित किया हुआ था। स्वामी जी की ओजस्वी वाणी युवाओं के मन में एक नई ऊर्जा का संचार करती थी। उनका जीवन युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा देने के साथ-साथ अंतर्निहित आत्मविश्वास,साहस,स्वावलम्बनप्रेमभाव, सहानुभूति एवं नैतिकतापूर्ण अपना जीवनयापन करने की क्षमता प्रदान करता है। उनका जीवन हमें कठिनाइयों और असहाय परिस्थितियों के समय सही पथ-प्रदर्शन करने में भी सहायक है। स्वामी जी का योगदान बेजोड़ है,उनका योगदान प्रत्येक कार्य में अविस्मरणीय है।

Related Articles

Back to top button