शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर हुए कार्यक्रम

बदायू। वज़ीरगंज ब्लॉक से बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक सेवा पूर्ण कर चुके 6 शिक्षकों का विदाई समारोह उनके विद्यालयों में आयोजित किये गए। इस मौके पर शिक्षक साथी ग्रामीण छात्र छात्राएं व गणमान्य मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्यालय जमालपुर से सेवानिवृत्त अध्यापक मास्टर हाजी स्वालेह अली के विदाई समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा, ज़िला मंत्री उदयवीर सिंह, ब्लॉक मंत्री सलमान खान के अलावा चैयरमैन इशरत अली खान इंजीनियर शाहिद अली , सय्यद सरफ़राज़, सय्यद राशिद अली, डायट प्रवक्ता सरवर अली, सय्यद शहाब अली, फतेह अली, मुजाहिद अली, ग्रामप्रधान रामगोपाल, मास्टर आकिल खान, क़व्वाल तसलीम आरिफ, सय्यद शाकिर अली अकबर अली गुड्डू फसाहत कमल शर्मा गुरुदेव शर्मा डोरी लाल आदि गणमान्य मौजूद रहे।

प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि अध्यापक कभी रिटायर नहीं होता, उसकी शिक्षा समाज व छात्रों में मौजूद रहती है। इसके बाद सय्यद आतिफ अली ने विदाई पर एक नज़्म पेश की। संचालन कर रहे डॉ हिलाल बदायूँनी ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को शैक्षिक एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करता रहता है।

इधर प्रावि सैदपुर व उच्च प्रावि सैदपुर से क्रमशः मास्टर मंज़र अली व विचित्रबाला का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगर के गणमान्यों ने शिरकत की। उच्च प्राथमिक विद्यालय रेहड़िया में मास्टर तारिफ अली का, कंपोजिट स्कूल बागरपुर में मास्टर मुहब्बत हुसैन का, संविलियन विद्यालय वज़ीरगंज में महालक्ष्मी सक्सेना का विदाई समारोह आयोजित किया। विदाई समारोह में विद्यालयों के छात्र जहां कार्यक्रम में हर्ष उल्लास के साथ मौजूद रहे वहीं अपने अपने शिक्षक के विद्यालय से दूर जाने के कारण ग़मगीन भी नज़र आये। इस मौके पर शिक्षकों ने वादा किया वे सरकार की सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं लेकिन विद्यालय एव ग्राम व छात्रों से उनका जुड़ाव खत्म नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button