फर्जी टीसी लगा राशन की दुकान का कराया आवंटन, डीएसओ ने की निलंबन की कार्रवाई

शुक्लागंज उन्नाव। फर्जी टीसी लगा कर राशन की दुकान का आवंटन कराये जाने के मामले मे हुई शिकायत पर म जिलापूर्ति अधिकारी ने नौशाद नाम के कोटेदार का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की है । आरोप है फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र लगाकर सरकारी उचित दर विक्रेता बन बैठा था। जब शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया गया। तो कानपुर के बीएसए ने फर्जी बताया है जिसको लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कोटा निलम्बित कर दिया गया है।
मामला गंगाघाट क्षेत्र की ग्रामसभा कटरी पीपरखेड़ा का है जहाँ राशन की दुकान का आवंटन उचित दर विक्रेता कोटा डीलर के रूप में नौशाद कार्य कर रहा था। क्षेत्र के रहने वाले स्वदेश शुक्ला एडवोकेट व युवा भाजपा नेता द्वारा फर्जी टीसी लगाकर राशन की दुकान का आवंटन करवाने की शिकायत की गई थी। जिसको लेकर डीएसओ ने शैक्षिक प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया तो वहीं कानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नौशाद पुत्र बाबू अली का शैक्षिक प्रमाण पत्र की टीसी को जाँच कर फर्जी बताया । जिसपर जिला आपूर्ति अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की । इस दौरान तीन दिन मे स्पष्टीकरण माँगा गया था लेकिन तीन दिन में लिखित व मौखिक बचाव पक्ष नहीं रख पाया । वहीं समस्त कार्ड यूनिट को लिंक साफ सूची के तहत प्रथम वरीयता के उचित दर विक्रेता भोला ग्राम सभा मजरा पीपर खेड़ा को दिया गया है ताकि कार्ड धारकों को राशन को लेकर कोई असुविधा ना हो।

वर्जन-जिला पूर्ति अधिकारी
-राज बहादुर सिंह

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नौशाद नाम के उचित दर विक्रेता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है यह कार्रवाई पहले से चल रही थी और विधिक उचित कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button