डीएम ने सुनी तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर समस्याएं

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद/लखनऊ।

शनिवार को तहसील समाधान दिवस के मौके पर मलिहाबाद तहसील पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार ने पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। मौसम खराबी के कारण कम संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच पाए। 71 मामलों में 11 का मौके पर निस्तारण हुआ है।

मलिहाबाद के केवलहार गांव निवासी युसूफ खान सामाजिक कार्यकर्ता ने शनिवार को मलिहाबाद तहसील सभागार में डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार की मौजूदगी में पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है कि कई वर्षों से मोहल्ला केवलहार में प्राथमिक विद्यालय बेहद जर्जर स्थिति में हो गया है कई बार पुनर्निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दे चुका हूं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। कसमंडी कला के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीच रास्ते में लगे बिजली के पोल को कई बार हटाए जाने की मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक उसे नहीं हटाया गया जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी तरह क्षेत्र से आए 71 पीड़ितों ने अपनी अपनी समस्याएं बताते हुए उनके निस्तारण की मांग की है। इस मौके पर ग्यारह मामलों का निस्तारण कराया गया बाकी अन्य मामलों में डीएम ने सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button