जौनपुर समाजवादी पार्टी की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान उनके पिता पूर्व सांसद तूफानी सरोज भी साथ रहे। उन्होंने महिलाओं के अधिकार की बात की। उनकी आवाज को संसद में उठाने और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही।
महिलाओं की आवाज बनेंगी प्रिया सरोज
मछलीशहर लोकसभा सीट से आज गुरुवार को सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं एक महिला हूं और महिलाओं की आवाज बनूंगी। नरेंद्र मोदी महिलाओं के हक की सिर्फ बात करते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं हैं। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को संसद तक में उठाने का भरोसा दिया। अगर वहां भी नही सुनी गई तो मैं खुद सुप्रीम कोर्ट की वकील हूं, वहां तक उनकी बात उठाउंगी। बोलीं, मेरे पिता द्वारा सांसद के तौर पर किए गए कार्यों का मुझे फायदा मिल रहा है। क्षेत्र में जनता अपने सांसद को ही नहीं पहचानती है, क्योंकि वह जीतने के बाद कभी जनता के पास गए ही नहीं। इस दौरान उनके पिता के अलावा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या व वरिष्ठ सपा नेता मौजूद रहे।