जेल हत्या: डीजी जेल ने डीआईजी अयोध्या से मांगी आख्या

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

22 जून 2023 को जिला जेल सुल्तानपुर में विचाराधीन कैदी करिया उर्फ विजय पासी और मनोज रैदास की संदिग्ध मौत के संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं होने पर जेल मुख्यालय लखनऊ के सामने विरोध प्रदर्शन की आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की चेतावनी के बाद जेल मुख्यालय सक्रिय हो गया है।
डीआईजी मुख्यालय कारागार एके सिंह द्वारा डीसीपी पूर्वी लखनऊ तथा अमिताभ ठाकुर को प्रेषित पत्र में बताया गया है, कि सीजेएम सुल्तानपुर की न्यायिक जांच में पाए गए प्रतिकूल तथ्यों पर क्षेत्रीय उपमहानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या से आख्या प्राप्त की जा रही है और आख्या प्राप्त होने पर दोषी पाए गए कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

       पत्र में अमिताभ ठाकुर के अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत जेल मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया गया है।इस पत्र की प्राप्ति पर अमिताभ ठाकुर ने अपर मुख्य सचिव कारागार और डीजी, जेल को पत्र लिखकर अपने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन के पूर्व इस प्रक्रिया के लिए 7 दिनों का समय दिया है।सीजेएम सुल्तानपुर सपना त्रिपाठी द्वारा की गई मजिस्ट्रियल जांच में पाया गया है कि मृत्यु का कारण एंटी मॉर्टम हैंगिंग तो है। किंतु उनके पोस्ट मॉर्टम से स्पष्ट है कि मृतक गण को किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में उनकी इच्छा के विरुद्ध फांसी पर लटकाया गया, जिसके कारण यह मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जेल प्रशासन की है।

Related Articles

Back to top button