प्राचार्य ,प्राध्यापकों , अभिभावकों एवं युवा वोटरों ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का लिया प्रण

  • महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

लखनऊ- राजधानी के आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाता साक्षरता क्लब की बैठक हुई। जिसमें क्लब के संयोजक सदस्यों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। स्वीप की जनपद नोडल अधिकारी प्रो.डा. सुमन गुप्ता ने सभी से 20 मई 2024 को जनपद लखनऊ में होने वाले निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने , अपने परिवार के अन्य सदस्यों को मतदान कराने तथा आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए अपील की।
स्वीप संयोजक डा. ऋतु शुक्ला ने सभी प्राध्यापकों , अभिभावकों एवं छात्र – छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए मतदाता शपथ दिलवाई । सभागार में उपस्थित सभी से मतदाता शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए एवं छात्र – छात्राओं को उनके अभिभावकों से हस्ताक्षर कराने के लिए शपथ पत्र वितरित किए गए। इसके बाद महाविद्यालय में मतदान के महत्व पर आधरित सेल्फी प्वाइन्ट पर प्राचार्य , प्राध्यापकों,अभिभावकों एवं छात्र – छात्राओं ने सेल्फी ली। सेल्फी प्वाइट का निर्माण महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रा पुनीत कौर के निर्देशन में किया। इस अवसर पर सभी का उत्साह दर्शनीय था। राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाई के स्वयंसेवियों ने अधिकाधिक मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा प्राचार्य , प्राध्यापकों , अभिभावकों एवं युवा वोटरों ने हस्ताक्षर कर मतदान करने का प्रण लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमन गुप्ता , स्वीप संयोजक डा. ऋतु शुक्ला स्वीप सहसंयोजक डा. अखिलेन्द्र कुमार मिश्र , समस्त प्राध्यापक , अभिभावक छात्र – छात्राएँ उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button