बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के हथिनी भूड़ गांव के एक दर्जन लोगों ने डीएम मनोज कुमार को शिकायती पत्र देकर प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डीएम ने ग्रामीणों को जांच करा कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पूरा मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव हथिनी भूड़ का सामने आया है। यहां रहने वाले सुनील ने बताया कि ग्राम प्रधान ने सरकारी कमरे के नाम पर उनसे 11 हजार रुपये ले लिए। अब दूसरी किस्त डलवाने के नाम पर भी दस हजार रुपये की मांग की जा रही है। वहीं गांव निवासी महिला शकुंतला देवी ने बताया कि वह बेघर है पक्का घर नहीं है। वह पात्रता की सूची में आती है। प्रधान ने उनसे बीस हजार रुपये रुपये मांगे। असमर्थता जताने पर पात्रता सूची में नाम हटा दिया गया। श्यामवीर ने बताया कि उसका पात्रता सूची में था। बीस हजार रुपये न देने पर उसका नाम ही लिस्ट से कटवा दिया गया। इसी तरह की एक नहीं लगभग 12 लोगों ने अपनी-अपनी समस्या बताते हुए डीएम मनोज कुमार को शिकायती पत्र दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहीं कारण है कि प्रधान व उसके गुर्गो के हौसले बुलंद हैं और सरकारी कमरों के नाम पर उगाही की जा रही है। ग्राम प्रधान पर हर किस्त पर दस हजार रुपये मांगने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का कहना है भाजपा सरकार में सीधा पैसा लाभार्थी के खाते में आ रहा है इसके बाद भी प्रधान और उसके गुर्गे डरा धमकाकर रुपये लेने का काम करते आ रहे हैं। रुपये न देने पर योजना का लाभ नहीं मिलने दिया जा रहा है। डीएम ने ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायत करने वालों में ओमशरण शर्मा, धीरपाल सिंह, राकेश कुमार, अजय राठौर, हरीश्चन्द्र, शकुन्तला देवी, जसवीर सिंह,चन्द्रवती, श्यामपाल, राजवाला, संजीव, चरनसिंह आदि शामिल रहे।