भोपाल। मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर जिले के बीना में करोड़ों की सौगात देने के बाद विशेष विमान से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुए। यहां भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। प्रधानमंत्री मोदी को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना सहित जन-प्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक, सेना तथा पुलिस अधिकारियों ने अभिवादन कर विदाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश आए थे। उन्होंने यहां सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स तथा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का शिलान्यास कर विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल राजकीय विमानतल पहुंचे। जनसंपर्क अधिकारी राजेश बैन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी यहां से एयरफोर्स-वन विशेष विमान से रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए दोपहर सवा दो बजे रवाना हुए।
इस मौके पर विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित विभिन्न निगम एवं मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।