लाभार्थियों तक पहुंचाएं प्रधानमंत्री मोदी का प्रणाम …अवनीश सिंह

बूथ चलो – बूथ जीतो अभियान एवम माइक्रो डोनेशन की समीक्षा बैठक आयोजित

बाराबंकी। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि घर घर संपर्क अभियान के दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी का प्रणाम अवश्य पहुंचाएं।संपर्क करते समय लाभार्थियों से उनकी समस्याएं भी सुने एवम समाधान में यथोचित सहयोग भी करें। जिला प्रभारी मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर बूथ चलो – बूथ जीतो अभियान की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए केवल पत्रक वितरित करने तक सीमित नहीं रहना है,बल्कि संवाद स्थापित करके मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना है। प्रत्येक गांव में प्रभावी मतदाताओं से विशेष मुलाकात करनी है।कहा कि लाभार्थियों से मोबाइल नंबर 96382024 पर मिस्ड कॉल कराना न भूलें।उन्होंने पार्टी फंड के लिए चल रहे माइक्रो डोनेशन का भी जायजा लिया।बताया कि 5 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक का डोनेशन नेट बैंकिंग के जरिए दिया जा सकता है।बताया नमो ऐप डाउनलोड करके माइक्रो डोनेशन आसानी से किया जा सकता है।जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने जिला प्रभारी का स्वागत किया एवम जिले में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर संदीप गुप्ता, दिलीप मिश्रा,प्रमोद तिवारी,सुशील जायसवाल,विजय आनंद बाजपेई,पवन सिंह रिंकू, सीए अश्वनी श्रीवास्तव, सीता सरन वर्मा, करुणेंद्र वर्मा,रामेश्वरी त्रिवेदी,रोहित सिंह,मनोज कुमार वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button