गरीबों के जीवन को खुशहाल बना रहे प्रधानमंत्री मोदी…भूपेंद्र चौधरी

सरसौदी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत,उमड़ी भीड़।

बाराबंकी। देवा मंडल अंतर्गत ग्राम सरसौंदी में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत करने भारी भीड़ उमड़ी।विभिन्न विभागों के 28 स्टालों पर 322 पात्र वंचितों ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं लाभ लेने के लिए अपने पंजीकरण कराए।नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सभी ने सराहा।बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि गांव ,गरीब और किसान को समर्पित मोदी सरकार ने सभी पात्र वंचितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने बीड़ा उठाया है।

कहा कि मोदी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर गरीबों के जीवन को खुशहाल बना रहे हैं।कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर मोदी के लोक कल्याण अवधारणा को साकार करना है। उन्होंने इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान मौजूद ग्रामीणों से किया।कहा कि कांग्रेस राज में गरीब मिट गए मगर गरीबी नहीं मिटी।इनके शासन में भ्रष्टाचार चरम पर था।सपा सरकार के दौरान प्रदेश में गुंडा,माफिया राज की चर्चा करते हुए कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में चल रही सरकार में बहन,बेटियो को छेड़ने वालो की जगह अब जहन्नुम में है।कहा कि प्रदेश में चाक – चौबंद कानून व्यवस्था एवम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ने लाखों करोड़ों का निवेश प्राप्त किया है। कहा मोदी – योगी सरकार में अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणे पहुंची हैं।कहा कि शिक्षा , स्वास्थ्य, सड़क और अनेक क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए है।

कहा कि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने एवम विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है जिसके लिए यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने की बात उन्होंने कही।उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। संचालन आशीष पाठक ने किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा,राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला प्रभारी अवनीश सिंह,सांसद उपेंद्र सिंह रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी,अवधेश श्रीवास्तव,शशांक कुसुमेश,राम कुमारी मौर्य, संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,प्रमोद तिवारी,सीडीओ एकता सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button