देशभर में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम…

जयपुर। आम जनता को राहत देते हुए राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ा फैसला सुनाया है। राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी VAT 2 प्रतिशत कम कर दिए गए है। इस घोषणा के साथ ही राज्य में पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5. 30 और डीजल 1.34 से लेकर 4.85 रुपये सस्ता हो गया है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। सीएम भाजनलाल ने बताया कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में विसंगतियां थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने भी आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 फीसदी की कटौती की है।

कहां-कितना हुआ दाम?

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत- 94.72 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में 104.21 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर

घटे हुए दाम शुक्रवार से होंगे लागू
इसी के साथ घटी हुई ईंधन दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के अलावा लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की भी घोषणा की गई। बता दें कि पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जिसे अब बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। ये फैसले गुरुवार शाम यहां हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए।

Related Articles

Back to top button