बोर्ड परीक्षा केंद्रों का सदर तहसीलदार व नायब ने किया पुनरीक्षण…

हमीरपुर : शुक्रवार को तहसीलदार सदर अनुभवचंद्रा व नायब तहसीलदारों ने मुख्यालय समेत अलग अलग स्थानों में स्थित परीक्षा केंद्रों का पुनरीक्षण किया और संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है।
बीते दिन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्रों को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें केंद्रों में मिली आपत्तियों के बाद सदर एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को केंद्रों का पुनरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में शुक्रवार को तहसीलदार अनुभवचंद्रा ने हमीरपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज, श्री विद्या मंदिर, इस्लामिया व राजकी बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया। वहीं नायब तहसीलदार सुमेरपुर सुभाष वर्मा ने श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज सुमेरपुर, श्री लक्ष्मीचंद्र पालीवाल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज व श्री गायत्री बालिका इंटर कालेज व मौनीबाबा बीर भूमि इं.का.का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार छानी प्रदीप निगम ने मधु महाराज इंटर कालेज, श्रीकृष्णराज मंदिर इंचर कालेज छानी, परमहंस बुंदेलखंड इंटर कालेज, मां गीता महेश्वरी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार कुरारा धीरज त्रिपाठी ने श्री राजाराम इंटर कालेज झलोखर, राजकीय इंटर कालेज कुरारा, एसआरडीवीके इंटर कालेज कुरारा व श्री कंचनलाल सगुणा इंटर कालेज कुरारा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी है।

Related Articles

Back to top button