सदर विधायक के दबंग बहनोई भांजों ने दुकान पर किया कब्जा

त्रिलोकपुर. थाना मसौली के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी एक असहाय किसान ने पुलिस कप्तान की चौखट पर पहुच कर कहा साहब दबंगो से बचा लो दुकान पर कब्जा कर लिया जान से मारने की धमकी दी जा रही हम लोग डर के मारे गांव से भाग आये है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा बीमार किसान दसमी ने पुलिस अधीक्षक और थाना पर पत्र देकर अपनी पीड़ा बतायी है। किसान कहता है कि त्रिलोकपुर निवासी सदर विधायक का बहनोई रमेश यादव और उसके नसेड़ी पुत्र ने एक बेसकीमती दुकान को धोखे से किराये पर लिया उसके बाद 13 माह का किराया बकाया करके दुकान पर कब्जा जमा लिया पीड़ित ने बताया कि रमेश यादव का एक पुत्र आशीष यादव जो अवैध रिवाल्वर रखने का शौख है । अक्सर लोगो को नशे की हालत में दौड़ा लेता है। बताया कि फुरकान अंसारी की 4 बीघा जमीन पर भी इन्ही लोगो ने जबरन कब्जा कर लिया है। ब्याज पर पैसा बांटने और दबंगाई के बल पर वसूलने का व्यवसाय करने वाले इन पिता पुत्रो ने कस्बा व आसपास वर्चस्व कायम कर रखा है। पत्र में पीड़ित ने लिखा कि आरोपी कहते है कि मेरा मामा विधायक है कुछ नही कर पाओगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पिता पुत्र कहते है कि अगर शिकायत करोगे तो कह दूंगा दुकान का निर्माण हमने कराया है। लाखो रुपया का बिल बनाऊंगा । इस पर किसान बहुत परेशान है। मामले की जांच मूसली पुलिस कर रही है। इस बाबत कई ग्रामीणों ने बताया कि दुकान दशमी पुत्र राधेबिहारी ने बनवा कर रमेश यादव को 2 हजार प्रति माह किराये पर दिया था।

Related Articles

Back to top button