हमीरपुर : मुख्यालय स्थित चौरा देवी मंदिर परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर आधारित तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि सदर विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सदर विधायक व एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर सदर विधायक ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर आम जनमानस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएंगे। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को प्रदर्शनी में अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेंद्रनाथ यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्देश्य जन-जन तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार, प्रसार करना है। प्रदर्शनी में जल जीवन मिशन, शुद्व जल अब हर घर-द्वार, पीएम स्वनिधि योजना, छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, ओडीओपी सहित सबका साथ, सबका विकास समेत अन्य योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि व अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने प्रदर्शनी में योजनाओं से संबंधित लगाए गए किटों/स्लाइड्स का अवलोकन करते हुए उपस्थित लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने एवं उनकी पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।