किसान मेले में जिले के उन्नतिशील किसानों को सदर विधायक ने किया सम्मानित

हमीरपुर। भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार स्व.चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जिला स्तरीय किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला का आयोजन राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति रहे। जिन्होंने कार्यक्रम का उद्द्घाटन कर स्टालो का निरीक्षण किया और किसानों को प्रमाण पत्र व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह ने जमींदारी उन्नमूलन, विचौलियों से बचाने के लिए कृषि विपणन एक्ट के माध्यम से मंडी परिषदों का गठन आदि करते हुए कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होने किसानों को आर्थिक सहयोग एवं ऋण देने के लिए अलग से नाबार्ड की स्थापना करके कृषि के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया। सदर विधायक ने कृषि एवं उसके अनुसांगिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान साजिद खान पौथिया गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में, दामोदर स्वरूप खड़ाखर, अमरकांत मटर के क्षेत्र में जयदेवी, संतराम सहित कुल 32 किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देते हुए सम्मानित किया। उप कृषि निदेशक हरिशंकर भार्गव ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों तथा सभी किसानों का स्वागत करते हुए स्व.चौधरी चरण सिंह के द्वारा किए गए किसान हित में कार्यों की तिथिवार जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, उद्यान विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं एवं उत्पादन तथा उत्पादकता बढाने के लिए डा.प्रशांत वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा नई तकनीक से कृषकों को जानकारी दी। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकास खंड में पांच-पांच किसानों को साल, प्रमाण पत्र एवं दो-दो हजार रुपये वितरित किए गए। जनपद मुख्यालय पर 16 प्रथम एवं 16 द्वितीय कुल 32 विभिन्न किसानों को प्रथम, द्वितीय पुरुस्कार के रूप में साल, प्रमाण पत्र के साथ क्रमश: सात एवं पांच हजार रुपये का वितरण किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए। संचालन जीके द्विवेदी ने किया।

Related Articles

Back to top button