मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के दृष्टिगत हुई तैयारी बैठक

जिले के 23954 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास का लाभ – कृषिमंत्री

देवरिया :- जनपद के औरा चौरी स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आगामी 10 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिला पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ तैयारी बैठक की ।
बैठक को संबोधित करते हुए कृषिमंत्री ने कहा कि देश लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है और पीएम मोदी और सीएम योगी ने बड़ी संख्या लोगों को आवास देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जिले पीएम, सीएम आवास के लाभार्थियों को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन हो रहा है।
श्री शाही ने कहा कि
हमारे जनपद के आसपास की लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं और कुछ ही दिन में देवरिया सदर लोकसभा क्षेत्र सीट से भी प्रत्याशी घोषित हो जायेगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन एक तरह से लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज है । कृषिमंत्री ने बताया कि जिले के 23 हजार नौ सौ चौवन लोगों को आवास उपलब्ध कराना अपने आप में एक रिकार्ड उपलब्धि है । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों को जनसभा में लाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता इस कार्य में जी जान से जुट जाएं और ग्रामीण क्षेत्र से हर मंडल स्तर पर कम से कम 3 सौ की संख्या में लोगों को जनसभा में अवश्य लाएं।

चार सौ पार के साथ लगातार तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार- शाही

कृषि मंत्री श्री शाही ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर साकार किया और इसलिए हमें 370 सीटें भाजपा के पक्ष में तथा 400 से ऊपर एनडीए के पक्ष में जीता कर प्रचंड बहुमत से एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनानी है । कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों का बिजली बिल माफ किया है, जिससे किसानों को करोड़ों रुपए का फायदा हुआ है । उन्होंने बताया कि 84 हजार सोलर पंप हमारी सरकार ने खोले है जिससे किसानों को फायदा हुआ है । ऐसी तमाम योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जिनसे किसान, नौजवान, महिला, गरीब सबको फायदा हुआ है । बैठक में एक बार फिर कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों को कार्यक्रम में लाना आप सबकी जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च को सभी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने में जी जान से जुट जाएं ।

पीएम मोदी में देश की जनता का विश्वास अगाध- सांसद रविन्द्र कुशवाहा

बैठक को संबोधित करते हुए सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि पिछले दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंची है तथा उनसे लोगों को भरपूर लाभ भी प्राप्त हुआ है । सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जनता अगाध विश्वास करती है और जनता को मालूम है कि मोदी और योगी की जोड़ी देश और प्रदेश को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का कार्य करेगी ।
सलेमपुर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि विपक्षी धराशाई हैं हताश और निराश हैं,विपक्ष के पास जनता से वोट मांगने का कोई मुद्दा नहीं है । उन्होंने कहा कि इस बार पुनः प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी । मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी रीढ़ है हर चुनाव में एक एक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से अपना दायित्व निभाता है तब जाकर केंद्र में और देश के अन्य राज्यों में पार्टी अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि 10 तारीख को चीनी मिल का मैदान खचाखच भरा रहे इसकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है ।

ड्रोन उड़े तो दिखें लोग ही लोग, और उड़ जाए विरोधियों के होश- शलभ

सदर विधायक डाक्टर शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया की माटी से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के साथ ही लोकसभा चुनाव का आगाज होने जा रहा है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के प्रभाव का कमाल है कि आज इंडी गठबंधन पूरी तरह से बिखर गया है।
सदर विधायक ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अबकी बार 4 सौ के पार कर इन विरोधियों की जमानत जब्त करा देना है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के मंदिर दर्शन कार्यक्रम को लेकर हम सभी चिंतित थे कि लोग आएंगे या नहीं परंतु इतनी बड़ी संख्या में लोग लालायित है भगवान का दर्शन करने के लिए कि हम लोगों के पास बसें कम पड़ गई और अब भी जनपद के कई जगहों से ये मांग उठ रही है कि और बसें उपलब्ध कराई जाए । उन्होंने कहा कि इस बार पटना की रैली से बड़ी देवरिया की रैली होनी चाहिए ।
विधायक श्री त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भारी संख्या में रैली में लोगों को लाने के लिए आप पूरी ताकत झोंक दीजिए । रैली में इतनी भीड़ होनी चाहिए कि जब ड्रोन कैमरा उड़े तो सिर्फ लोग ही लोग दिखें, जिससे विरोधियों के होश उड़ जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले के 23954 लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है उन्ही लाभार्थियों को संबोधित करने हेतु मुख्यमंत्री देवरिया आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए प्रशासनिक और सांगठनिक तौर पर तैयारियों के संबंध में चर्चा कर ली गई है तथा सभी पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं । पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आजमगढ़ से और मुख्यमंत्री देवरिया जनपद से लोकसभा 2024 के चुनाव का शंखनाद करेंगे और भारी से भारी संख्या में पहुंचकर जनपद वासी मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रमोद शाही ने किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, नपा अध्यक्षा अलका सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु उपेंद्र सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, महेंद्र यादव, ब्लॉक प्रमुख छठू यादव, नगर पंचायत गौरी बाजार चेयरमैन प्रदीप मदेशिया, बैतालपुर चेयरमैन सरिता पासवान, जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, अजय शाही, गंगा सिंह कुशवाहा, अजय कुमार दुबे, महामंत्री श्रीनिवास मणि, रविंद्र कौशल, जितेंद्र पांडे, महेश मणि, निर्मला गौतम, आनंद शाही, प्रभाकर तिवारी, अंकुर राय, अभिषेक जायसवाल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button