महादेवा महोत्सव में अनूप, अनुराधा व मैथिली को लाने की तैयारी

  • मेला महोत्सव की अवधि 3 दिनों से बढ़कर हुई 7 दिन

बाराबंकी। 11 दिसंबर से शुरू हो रहे रामनगर तहसील के सुप्रसिद्ध महादेवा महोत्सव में इस बार देश के विख्यात कलाकारों का समय मिलने पर वह अपनी प्रस्तुति देंगे। जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल व युवा कलाकार मैथिली ठाकुर शामिल है। इस बात की जानकारी एसडीएम रामनगर नागेंद्र पांडेय ने दी है। हालांकि वह बताते हैं कि अभी इन तीनों कलाकारों से समय नहीं मिल पाया है। लेकिन तहसील प्रशासन लगातार इनका समय लेने का प्रयास कर रहा है।

बता दे कि इस बार जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने महादेवा महोत्सव को लेकर हुई बैठक में यहां आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अवधि 3 दिन तय की थी। लेकिन जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों के दबाव पर मेला महोत्सव की अवधि पुनः 7 दिनों के लिए कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस बार मेला महोत्सव महादेव ऑडिटोरियम में आयोजित नहीं किया जाएगा। महोत्सव के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर के अभरण के पास पड़ी खाली भूमि पर होगा। जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। गुरुवार को एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने मेला महोत्सव से जुड़े लोगों की बैठक कर निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button