अलीगढ़। रामघाट रोड पर पीएसी के पास कंप्यूटर सेंटर के अंदर संचालक ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौके से एक चाकू व तमंचा भी मिला है। युवक ने ढाई पन्ने का एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि युवती उस पर शादी का दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी।
देवसैनी निवासी ललित कुमार पीएसी के पास शाइन इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर एंड टेक्नोलाजी के संचालक थे। इसी सेंटर पर हरदुआगंज क्षेत्र के इब्रिहामपुर निवासी यामिनी कुमारी भी पढ़ाती थी। शाम को सेंटर बंद होने के बाद ललित ही यामिनी को घर तक छोड़कर आता था।
शुक्रवार शाम को जब यामिनी और ललित घर नहीं पहुंचे तो तलाश शुरू की गई। ललित के स्वजन सेंटर पर पहुंचे, मगर शटर बंद था। जब कहीं कुछ नहीं मिला तो लड़के के स्वजन देररात फिर से सेंटर पर पहुंचे। शटर उठाकर देखा तो वह खुल गया। इसके बाद ऑफिस अंदर से बंद था।
कांच तोड़कर देखा तो ललित का शव रस्सी से फंदे पर लटका था। यामिनी मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। इसका गला रेता गया था। पास में ही चाकू व तमंचा पड़ा था। इसी बीच युवती के स्वजन ने पुलिस को सूचना दे दी। एएसपी व सीओ तृतीय अमृन जैन, इंस्पेक्टर क्वार्सी विजयकांत शर्मा मौके पर पहुंचे।
फोरेंसिक की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। कमरे से पुलिस को विस्तृत रूप से लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कहा है कि दोनों के बीच चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक की शादी हो चुकी है। इसके बावजूद युवती शादी का दबाव बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी। यह कदम हम दोनों के बीच का है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा कि कंप्यूटर सेंटर में एक युवक ने युवती की हत्या करके खुद भी आत्महत्या कर ली। मौके से चाकू व तमंचा बरामद हुआ है। एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने लिखा है कि युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी। दोनों चार वर्ष से रिलेशनशिप में थे। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।