प्रीति जिंटा की Punjab Kings ने शाहरुख खान सहित 5 प्लेयर्स को किया रिलीज, दिल्ली से 11 खिलाड़ी हुए बाहर

नई दिल्ली। आईपीएल का खुमार पूरे देश में तेजी से चढ़ने लगा है। आईपीएल के अगले सीजन (IPL 2024) की नीलामी से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन और रिलीज की लिस्ट आज सामने आएगी। शाम चार बजे तक सभी फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई को अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट सौंपनी है।

ऐसे में कौन-सी टीम किन खिलाड़ियों के साथ अगले सीजन में जाना चाहती है, इसका आज खुलासा हो जाएगा। एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिसमें 8 प्लेयर्स विदेशी होने जरूर है।

हालांकि, प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 विदेशी को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में जानते हैं रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होने तक सभी लाइव अपडेट्स।

पंजाब किंग्स ने पांच प्लेयर्स को किया रिलीज
पंजाब किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें भानुका राजपक्षा, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान का नाम शामिल हैं।

पंजाब किंग्स के रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, अथर्व ताइदे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, विद्धवत कवेरप्पा।

राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, एक प्लेयर हुआ ट्रेड
राजस्थान रॉयल्स ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें जो रूट, अब्दुल बासिथ, जेसन होल्डर, आकाश वशीष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ का नाम शामिल हैं।

वहीं, देवदत्त पडिक्कल हैं, जिन्हें लखनऊ को ट्रेड किया है। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन ही करते हुए नजर आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स के रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनावोन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा।

Delhi Capitals ने 11 प्लेयर्स को किया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें राइली रूसी, चेतन सकारिया, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग का नाम शामिल हैं।

रिटेन प्लेयर्स- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पेटल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्वल, एनरिक नॉर्चे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स- बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस,अंबाती रायडू, सिसांडा मगला, सुभ्रांशु सेनापति ,काइल जेमिसन, भगथ वर्मा, आकाश सिंह

विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट- 3
मौजूदा स्क्वॉड: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, मिशेल सेंटनर, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, निशांत सिंधु, अजय मंडल, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, माथीषा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी।

KL Rahul करेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी?
रिटेंशन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट कर एक डायरी में केएल राहुल का नाम लिखा है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, कन्ट्यू करो? बता दें कि केएल के आरसीबी में शिफ्ट होने की खबरें बनी हुई थी, लेकिन लखनऊ फ्रेंचाइजी के इस ट्वीट से ये माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में भी लखन ऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल ही करते हुए नजर आएंगे।

इन टीमों ने प्लेयर्स को किया एक्सचेंज
मुंबई इंडियंस ने रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जाएंट्स से ट्रेड किया।
राजस्थान रॉयल्स से देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपन साथ जोड़ लिया।
आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स से ट्रेड किया।
सनराइजर्स हैदराबाद के शाहबाज अहमद को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा।
मयंक डागर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड किया।

CSK ने ड्वेन प्रिटोरियस को किया रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर के खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस को रिलीज करने का फैसला किया। प्रिटोरियस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएसके टीम मैनेजमेंट , कोच, खिलाड़ियों और फैंस को धन्यवाद किया, जिन्होंने इस दौरान उनका हौसला बढ़ाया

SRH और RCB ने किया ट्रेड स्वैप
रिटेंशन-डे के दिन, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेड स्वैप किया। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद आरसीबी से सनराइजर्स हैदराबाद में चले गए,जबकि मयंक डागर अब आरसीबी की तरफ से खेलेंगे।

हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में होगी एंट्री?
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के एक बार फिर से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में लौटने की खबरें बनी हुई हैं। हालांकि, इस बात का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

बता दें कि गुजरात की टीम पिछले दो सीजन से आईपीएल खेल रही है और पिछले दोनों सीजन में हार्दिक की कप्तानी में वह फाइनल में पहुंची है। 2022 में तो गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी।

केकेआर ने शार्दुल ठाकुर को किया रिलीज
केकेआर ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर लिया है। शार्दुल को रिलीज करने के बाद केकेआर के पर्स में 10.75 करोड़ रुपये और आ गए हैं।

पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने ओपनर पृथ्वी शॉ को रिटेन करने का सोचा है। शॉ अभी चोट से उबर रहे हैं। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा था, जबकि सरफराज खान और मनीष पांडे ने आईपीएल जैसे शीर्ष स्तरीय टी-20 टूर्नामेंट के लिहाज से बल्लेबाजी नहीं की। इस वजह से दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया। साथ ही ऋषभ पंत की बतौर कप्तान वापसी करने की उम्मीदें हैं।

जो रूट नहीं होंगे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा
आईपीएल 2024 में इंग्लैंड टीम के बैटर जो रूट राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आईपीएल 2024 की रिटेंशन डेडलाइन से पहले जो रूट ने ये एलान कर दिया था कि वह इस आईपीएल सीजन में नहीं खेलेंगे। पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले जो रूट ने 2024 आईपीएल से नाम वापस ले लिया है।

आज जारी होगी रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट
आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले आज 10 फ्रेंचाइजियां रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपेगी। सभी 10 टीमों ने किन खिलाड़ियों को छोड़ा है और किन्हें रखा है, इसका आज फैसला हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button