वंचितों को वरीयता – मोदी सरकार की गारंटी…भूपेंद्र सिंह

पीएम – सूरज पोर्टल के लॉन्चिंग कार्यक्रम में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष।
योजनान्तर्गत जिले के 1168 पात्र बने लाभार्थी।

बाराबंकी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि गरीबों व वंचितों को सामाजिक न्याय के तहत अग्रिम पंक्ति में खड़ा करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है।मोदी ने देश के गरीबों ,किसानों,महिलाओं एवम युवाओं को केंद्र में रखकर बीते दस वर्षो में कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में पीएम -सूरज राष्ट्रीय पोर्टल के लॉन्चिंग पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि सोशल इंजीनियरिंग के तहत मोदी सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद में पारित करा कर आधी आबादी के सम्मान को संबल प्रदान किया है।

मोदी सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के चलते बीते दस वर्षो में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है जो मोदी सरकार के दौरान देश में ईज ऑफ लिविंग में सुधार की पुष्टि करता है।खाद्य एवम रसद राज्य मंत्री ने पीएम सूरज योजना के सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इसके पूर्व सभी ने प्रधानमंत्री मोदी का लाइव उद्बोधन सुना एवम प्रदेश अध्यक्ष ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवम किट वितरित किए।संचालन आशीष पाठक ने किया।इस अवसर पर एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राहुल राज,राजरानी रावत,एमएलसी अंगद सिंह,विधायक दिनेश रावत,डीएम सत्येंद्र कुमार,एसपी दिनेश कुमार सिंह,शशांक कुसुमेश,बैजनाथ रावत,विजय आनंद बाजपेई मौजूद रहे।

इनसेट
पीएम-सूरज योजनान्तर्गत चयनित 706 लाभार्थियों को आर्यावर्त बैंक ने वित्त वर्ष में कुल 10.18 करोड़ के ऋण किए।इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक संजीव कुमार मौजूद रहे।
इनसेट
सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा का किया उद्घाटन।
बाराबंकी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा असैनी मोड़ पर एमएलसी एवम जिला प्रभारी अवनीश सिंह द्वारा अपनी निधि से बनवाए गए द्वार का नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया।

Related Articles

Back to top button