इस्लामनगर:-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय केंद्र रुदायन के तत्वाधान में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल की क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्मकुमारी दीदी को चुनरी मुकुट तिलक लगाकर के मां दुर्गा के रूप में सजा कर उनकी पूजा की, इस दौरान भगवान भोलेनाथ की आरती पूजन के उपरांत बरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर गुप्ता को शाल उड़ाकर कर सम्मानित किया गया। शोभा दीदी ने नवरात्रि पर प्रकाश डालते हुए कहा दशहरा में नौ दिनों में अलग-अलग देवियों की पूजा होती है। पूरे भारतवर्ष में बड़े ही श्रद्धा, पवित्रता एवं शुद्धता से मां दुर्गा की पूजा आराधना की जाती है। नवरात्रि अर्थात नए रात्रि यानी अंधकार से प्रकाश की ओर स्वयं परमपिता परमात्मा शिव ने आज नारियों के द्वारा ज्ञान दे कर के हमारे अंदर की छुपी हुई महिषासुर को भस्म कर रहे हैं। जैसा दिखाया गया है मां दुर्गा ने शिव से शक्ति लेकर के महिषासुर जैसे राक्षस का वध किया। हर मानव के अंदर पांच विकार रूपी सुख यानी महिषासुर विद्यमान है। इस अवसर वरिष्ठ समाज सेविका प्रमिला आनंद शर्मा, नीतिश पाठक,छत्रपाल गुर्जर, ललतेश चौधरी, सरिता गुप्ता समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।