दो सगे भाईयों की हत्या एवं तीन सूत्री मांगू को लेकर प्रजापति समाज ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर के खेतासराय में 28 नवंबर 2023 को दो सगे भाइयों की हत्या को लेकर जौनपुर में प्रजापति समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में उन्होंने तीन सूत्री मांगों को रखा और कहाकि सरकार से हमने मांग किया था कि पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और जीवन यापन करने के लिए एक एकड़ खेती की व्यवस्था करने की बात की गई थी। लेकिन अभी तक शासन की तरफ से मात्र ₹4 लाख रुपये दिए गए हैं। जिसको लेकर दक्ष सेना, प्रजापति महासभा, दक्ष फाउंडेशन मुम्बई, भारतीय समता समाज पार्टी सहित तमाम पार्टियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पूरी करने की बात कही और दोषियों को फांसी देने की मांग की है।

इसके पहले दक्ष सेना ने पीड़ित परिवार के लोग और अन्य सदस्यों के साथ जौनपुर के सिविल लाइन्स स्थित अंबेडकर पार्क में शांति पूर्वक प्रदर्शन किया और सरकार से मांग किया कि मृतक के दो बेटों की हत्या के कारण अब परिवार के पास कोई सहारा नहीं है। आगे उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के दो मंत्री गिरीश चंद यादव और धर्मवीर प्रजापति ने पूरे वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन 3 सप्ताह पूरे होने के बाद भी अभी तक मांगें पूरी नहीं हुई। केवल सरकार की ओर से 4 लाख रुपये दिये गये हैं। वही उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहाकि सरकार ने अगर हमारी मांगें पूरी नही की तो हम लोग प्रदेश स्तर तक प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button