डाकपालों को दी गई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी

हमीरपुर : डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रसार प्रसार के लिए मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि अधीक्षक डाकघर बांदा मंडल जीए खान रहे।
इस मौके पर अधीक्षक डाकघर बांदा मंडल द्वारा प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी शाखा डाकपालों को दी गई तथा उन्हें योजना का प्रचार करते हुए ग्राहकों का नामांकन करने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ग्रामीण अंचल में 10 वर्ष से कम उम्र की सभी बच्चियों के सुकन्या खाता खोलने के लिए ग्रामीण स्तर पर सभी संभव प्रयास किए जाने पर जोर दिया गया।

हमीरपुर उपमंडल के शाखा डाकपालों को संबोधित करते हुए अधीक्षक डाकघर बांदा मंडल ने शाखा डाकपालों को डाकघर की अन्य सभी बचत एवं बीमा योजनाओं की जानकारी दी तथा योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया। अधीक्षक डाकघर द्वारा शाखा डाकपालों को विभागीय लक्ष्यों को समय सीमा में प्राप्त करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए। उनके द्वारा शाखा डाकपालों को डाल वितरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने की भी हिदायत दी गई। इस समीक्षा बैठक में सहायक अधीक्षक डाकघर हमीरपुर उपमंडल संदीप चौरसिया, डाकपाल प्रधान डाकघर अंशुमान पाठक, परिवाद निरीक्षक विकास गुप्ता, भास्कर तिवारी, विकास अधिकारी, राजगौरव त्रिवेदी, रोहित घूरिया, सोमेंद्र कुशवाहा, मिराजुद्दीन, बरदानी लाल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button