प्रधान ने ग्राम पंचायत की भूमि बचाने को डीएम से लगाई गुहार

अमेठी | प्रकरण तहसील तिलोई विकास खण्ड सिंह पुर की ग्राम पंचायत दादू पुर से सम्बन्धित है | बताते चलें कि दादूपुर ग्राम की गाटा संख्या 1031 में पवन कुमार पुत्र राम केवल निवासी ग्राम सरैया सालार पुर मजरे चिलौली विकास खण्ड सिंह पुर के नाम पूर्व प्रधान द्वारा अवैध रूप से आवासीय एवं कृषि योग्य पट्टा कर दिया गया है | सम्बन्धित व्यक्ति दादूपुर ग्राम पंचायत में किराये पर निवास करता था | दिये गये पट्टे के रकबा से बढकर आरोपी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है | जिसकी शिकायत तिलोई उपजिलाधिकारी से किये जाने पर राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को सम्बन्धित प्रकरण की जाँच हेतु निर्देशित किया गया | बावजूद अवैध पट्टा धारक पवन कुमार द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है | जिला अधिकारी अमेठी को दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से हल्का लेखपाल मानस शुक्ला पर प्रार्थी को विना सूचना दिये सरकारी भूमि की पैमाइश करने व अवैध कब्जा करवाने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित अवैध पट्टे को निरस्त किये जाने व ग्राम पंचायत की भूमि बचाने की गुहार प्रधान राम किशोर द्वारा जिलाधिकारी से लगाई गई है , इसके अलावा आधा दर्जन नागरिकों ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें दांदूपुर ग्राम पंचायत से हटाकर अन्यत्र जगह किये जानें की मांग की गई है डीएम ने एसडीएम तिलोई को इस मामले में जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button