पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए इंटीग्रेटेड इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सिस्टम पर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

  • जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

निष्पक्ष प्रतिदिन/ लखनऊ

पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए “इंटीग्रेटेड इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सिस्टम” (आईईएमएस) पर व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बक्शी का तालाब में आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में यशवेंद्र सिंह निदेशक एक्सपेंडिचर डिपार्टमेंट,अजय कुमार एएसओ व मोहम्मद अली सीए द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगाणों को संबोधित करते हुए चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन के द्वारा हर स्तर पर और हर स्टेकहोल्डर को जिस तरह की जरूरत है वो कैपेसिटी बिल्डिंग का काम किया जा रहा है। उसी प्रक्रिया के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी, स्टेकहोल्डर के अन्य ऑफिसर और इसके बाद जो हमारे अधीनस्थ ऑफिसर हैं,सबकी 02 दिन की ट्रेनिंग कराई गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि हमारी डेमोक्रेसी मल्टी पार्टी सिस्टम है इसमें अलग-अलग लेवल्स के रिकॉग्निशंस है रजिस्ट्रेशन है और हमारे यहां मल्टीपल पॉलीटिकल पार्टी इलेक्शन को कांटेस्ट करती हैं और उनके बाद भी कई इंडिपेन्डेन्ट कैंडिडेट भी इलेक्शन में पार्टिसिपेट करते हैं। तो ऐसी स्थिति में जरूरी हो जाता है कि जो भी स्टेकहोल्डर हैं वह जिस रूप में भी है उनको अपने दायित्वों का भी पता होना चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि इलेक्शन कमीशन की प्रक्रियाओं के बारे में भी भली भांति जानकारी हो इसके लिए बहुत सारे डेवलपमेंट इलेक्शन कमीशन करता रहा है और अभी भी अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। उसी के तहत सॉफ्टवेयर और आईटी जो आईडी सिस्टम जो आज अवेलेबल है उन टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट को भी अपनी प्रक्रिया में अडॉप्ट करके वह सभी स्टेकहोल्डर से अपेक्षा करता है, कि सब लोग अपने अपने हिस्से की जानकारी उसकी प्रक्रियाएं उनको समझाना और फिर समय आने पर उनकी उपयोगिता की दक्षता हासिल करें और इसके लिए काफी पहले से तैयारी शुरू हो चुकी है उसी के तहत आज आप लोग यहां मौजूद हैं।आज के इस गोष्ठी आयोजन के माध्यम से आपको एक ग्रुप के तौर पर कौन-कौन सी टेक्नोलॉजी हम लोगों ने इलेक्शन कमीशन में अडॉप्ट की है उसके बारे में बताया जाएगा आपका उससे क्या सरोकार है और कैसे आप लोग उसका इस्तेमाल कर सकते हैं एवं आपकी जिम्मेदारियां को रिट्रेन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button