इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में बम बना रहे छात्र प्रभात यादव गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज. इलाहाबाद सेंंट्रल यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में बुधवार की शाम बम बनाते समय एक छात्र के दाहिने हाथ की हथेली धमाके के साथ उड़ गई. उसके सीने और चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उधर हॉस्टल अधीक्षक डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह की तहरीर पर धमाके में घायल छात्र प्रभात यादव और प्रत्यूष सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कर्नलगंज थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 286 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की.

पुलिस के अनुसार गाजीपुर के सैदपुर थाना के भटौला गांव का रहने वाला छात्र प्रभात यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एमए का छात्र है. एक अन्य छात्र प्रत्यूष कुमार सिंह को भी चोटें आई हैं, हालांकि वह मामूली रूप से घायल हुआ है. वह छात्रावास का आवंटी नहीं है. बम फटने के बाद साथी छात्र उसे लेकर बेली अस्पताल पहुंचे थे. छात्रों ने डॉक्टरों को बताया था कि पटाखे से वह घायल हुआ है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वापस कर दिया था. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पीसीबी छात्रावास के अधीक्षक डॉक्टर सुजीत कुमार सिंह के मुताबिक जिस कमरे में धमाका हुआ है वह कमरा नं 68 आयुष कुमार सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र और विशाल कुमार सिंह बीए द्वितीय वर्ष के छात्र को आवंटित है. उनके मुताबिक हमले में घायल छात्र प्रभात यादव और प्रत्यूष कुमार सिंह पूर्व अंतवासी हैं. उनके मुताबिक आयुष डेढ़ महीने से अपने गांव गया हुआ है, उसकी गैर मौजूदगी में प्रभात यादव ने उसके कमरे पर कब्जा कर लिया था. इस मामले में छात्रावास के अधीक्षक की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है.

Related Articles

Back to top button