बिजली के तार ढीले होकर लटक गए, किसानों ने जताई चिंता, शॉर्ट सर्किट का खतरा…

माधौगढ़। बिजली विभाग की अनदेखी के चलते रूदपुरा में एचटी लाइन के लगभग 22 खंभों के बिजली के तार ढीले होकर लटक गए हैं। किसानों ने अपनी फसलों को लेकर चिंता जाहिर की है। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शिवबालक सिंह ने कहा कि अगर विभाग ने एक सप्ताह में तार ठीक नहीं कराए तो प्रदर्शन करेंगे।

बता दें कि माधौगढ़ से रामपुरा तक निकली एचटी लाइन इतनी ढीली हो गई हैं कि तार नीचे तक लटक गए हैं। रूदपुरा निवासी दयाशंकर सिंह, मुलायम सिंह, देशराज सिंह का कहना हैं कि बंबा के पास निकली एचटी लाइन से रूदपुरा तक लगभग 22 खंभों के तार लटक गए हैं। कई बार जेई रामपुरा से शिकायत की गई। आश्वासन दिया गया लेकिन, लाइन ठीक नहीं कराई गई।

किसान रघुनंदन सिंह, चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष उनकी दो बीघा, महेश सिंह की पांच बीघा, प्रहलाद सिंह,हरवंश सिंह की लगभग दस बीघा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। आग के दौरान जेई रामपुरा अमित शर्मा ने लाइन ठीक करने की बात कही थी। एक साल बाद भी लाइन ठीक नहीं हुई। जेई रामपुरा अमित शर्मा का कहना हैं कि किसानों ने फोन से जानकारी दी है, लाइन शीघ्र ठीक करा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button