एनएचए के कार्य की खुदाई में बिजली सप्लाई लाइन कटी

बिजली विभाग के जेई ने रहीमाबाद थाने पर एनएचए के लापरवाहों पर दी तहरी

मलिहाबाद,लखनऊ। बुधवार को एनएचए के कार्य को लेकर जेसीबी से खुदाई हो रही थी जिसके दौरान 33 हजार लाइन का केबल कट गया। इस वजह से मलिहाबाद की लाइन बिजली सप्लाई पहुंचने से प्रभावित हो गई। बिजली न मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने हंगामा किया वहीं जल्द ही समस्या का समाधान करने का श्वसन देकर लोगों को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने शांत कराया।

रहीमाबाद पावर हाउस से मलिहाबाद के लिए बिजली सप्लाई सुचारू रूप से दी जा रही है वहीं एनएचए की खुदाई भी चल रही है। बुधवार को रहीमाबाद पावर हाउस से दो सौ मीटर की दूरी पर जालामऊ के निकट अंडरग्राउंड लाइन खुदाई के दौरान कट गई जिसकी वजह से मलिहाबाद कस्बे की पूर्ण रूप से बिजली बाधित हो गई। काफी देर तक बिजली न मिलने की वजह से कस्बे के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि रहीमाबाद में अंडरग्राउंड बिजली लाइन का केबल खुदाई के दौरान कट गया है काम शुरू कर दिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वहीं बिजली विभाग के जेई ने रहीमाबाद थाने पहुंचकर लापरवाही से केबल काटने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button