हवा-हवाई साबित कर दिया अधिकारियों ने सरकार का आदेश
रामसनेहीघाट बाराबंकी: उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों को बिजली विभाग को निर्देश दिया था कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बिजली की कटौती नहीं होगी। मगर लापरवाह अधिकारियों ने इस पर ध्यान देना उचित नहीं समझा। और रामसनेहीघाट से जैदपुर फीडर पर सारी रात ग्रामीणों को बिजली नहीं मिली।एस डी ओ और इक्सचेन एसी में रहकर बिंदास सोते हैं और मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। फोन करने पर फीडर वाले बताते हैं कि फाल्ट है। और ऐसे फाल्ट रोज हुआ करते हैं यह आम बात हो गई है। ग्रामीणों को जब भोजन करने का समय होता है तो बिजली नहीं रहती। मनमानी हो रही है। कोई भी अधिकारी इस प्रकरण पर ध्यान ही नहीं देता है।
इस विभाग में इतना भृष्टाचार ब्याप्त है कि अधिकारी केवल पैसों की वसूली दलालों द्वारा करते हैं। सरकार के नियमों को नहीं मानते हैं। सादुल्लापुर निवासी किसान ठाकुर तेजबली सिंह के यहां कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक कनेक्शन नहीं हुआ है। और बिजली का बिल भी आर सी जारी कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे कर्मचारी ने जब बिल की आर सी दिखाई तो वह कर्मचारी बेचारा उल्टा पैर भागा।
यह हाल है कि किसान और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के अधिकारी कैसे कैसे काम करते हैं उसका नजीर सादुल्लापुर निवासी किसान ठाकुर तेजबली सिंह है। पीड़ित किसान की खबरें भी निकलीं दैनिक अखबारों में लेकिन इस पर भी अधिकारियों ने सुधरने का नाम नहीं लिया।
आखिर सरकार इन महाभ्रष्ट अधिकारियों पर मेहरबान क्यों हैं।यह सोचनीय विषय है।