बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाकर काटे 62 बकायेदारों के कनेक्शन, एक पर चोरी का मुकदमा

हमीरपुर : तापमान बढ़ते ही बिजली विभाग ने बकाएदारों के कनेक्शन काटने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को शहर में अभियान चलाकर 62 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए और 6.50 लाख का बकाया जमा कराया गया। एक घर में मीटर से लाइन को बाईपास करके बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है। कनेक्शनधारक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभियान से बकाएदारों में हड़कंप मच गया।
गुरुवार को उपखंड अधिकारी हरीशचंद्र, अवर अभियंता सतेंद्र कुमार, आमिर नसीम, ब्रजेंद्र बहादुर बंटी और कुलदीप सेंगर की टीम ने शहर ने बिजली बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने बस स्टैंड, जिला परिषद, अमन शहीद, आकिल तिराहा और किंग रोड में कुल 62 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए और 6.50 लाख बकाया की वसूली की।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि उक्त कनेक्शनधारकों के ऊपर विभाग का करीब दस लाख रुपया बकाया पड़ा है। एकमुश्त समाधान योजना में भी इन बकाएदारों ने बकाया जमा करने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने बताया कि अमन शहीद निवासी अभिषेक त्रिपाठी के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई है। इन्होंने मीटर से लाइन को बाईपास करके रखा था। इनके विरुद्ध बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Related Articles

Back to top button