बिजली संविदा कर्मियों ने 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंप की समस्या निस्तारण की मांग

हमीरपुर| संविदा में तैनात बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गुरूवार को पावर हाउस में प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता को 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है।


कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप मांग करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारी को सुरक्षा उपकरण जैसे सेंसर युक्त हेलमेत, सेफ्टी बेल्ट, ग्लब्स, सीढ़ी, रस्सा, चैनपूली ब्लाक, फस्ट एड बाक्स, टेस्टर, स्पेनर आदि सामान उपलब्ध कराया जाए। प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन व ईपीएफ का भुगतान कर्मचारियों का कराया जाए। हमीरपुर व राठ डिवीजन में तैनात सभी संविदा कर्मचारियों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाए। संविदा कर्मियों के ईपीएफ एकाउंट पर त्रुटियों को कंपनी द्वारा सही कराया जाए।

संबंधित फर्म से 1 नवंबर 2023 का वेतन का भुगतान शीघ्र कराया जाए। किसी भी अकुशल संविदा कर्मचारी को पोल व लाइन में चढ़ाकर कार्य न कराया जाए समेत अन्य मांगों का निस्तारण करने की मांग की। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष समेत कुलदीप कुमार, लखनलाल, सत्वंत कुमार, सौरभ सिंह, कमलेश कुमार पांडेय, अमरीश कुमार, सौरभ, पुष्पेंद्र राजपूत, रामबाबू प्रजापति, रामविलास व अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button