अवर अभियंता ने पुलिस को दी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की तहरीर
निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
रहीमाबाद पावर हाउस के अंतर्गत शनिवार को अधिक बिजली बिल हो जाने के कारण गए बिजली विभाग के कर्मियों के साथ उपभोक्ता ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। अवर अभियंता ने कर्मियों के साथ हुई वारदात की रहीमाबाद थाने पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
रहीमाबाद के जालामऊ पावर हाउस के अवर अभियंता अजीत सिंह ने बताया कि उनके संविदा कर्मचारी सुनील द्विवेदी, सतीश कुमार, राजकुमार, राम नरेश को अधिक बिल बकाया होने के कारण तरौना गांव भेजा गया था जहां उनके कर्मचारी गया प्रसाद के घर गए थे। कर्मचारियों ने बकाया बिजली बिल जमा करने की बात कही लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो कनेक्शन काटने को कहा गया जिससे गया प्रसाद आग बबूला हो गया और गालियां देते हुए संविदा कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने अवर अभियंता को दी जिसके बाद शनिवार शाम को अवर अभियंता अजीत सिंह ने रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। अजीत कुमार ने बताया कि शासन द्वारा बकायेदारों के बिल भुगतान के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जो भी उपभोक्ता बिल न जमा करें उनका कनेक्शन काट दिया जाए लेकिन फिर भी उपभोक्ता कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो अत्यंत गलत है।