ग्राहकों की सुविधा के लिए डाकघर ने बढ़ाया खास कदम जमा कर सकेंगे 80 प्रकार के बिल

गोरखपुर। प्रधान डाकघर में मोबाइल रिचार्ज से लेकर पैन कार्ड बनवाने के शुल्क जमा करने समेत 80 प्रकार के कार्य एक ही काउंटर पर हो जाएंगे। इसके लिए प्रधान डाकघर में एक काउंटर को सीएससी (कामन सर्विस सेंटर या सार्वजनिक सेवा केंद्र) बनाया गया है।

एक कर्मचारी की तैनाती कर सीएसी को क्रियाशील कर दिया गया है। वैसे, प्रधान डाकघर में सीएससी खोलने का आदेश तो वर्षों पुराना है, पर इसके मूर्त रूप न लेने की वजह से लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा था। सीनियर पोस्टमास्टर अजय कुमार पांडेय ने इसे शुरू कराने की पहल की और सात नंबर काउंटर को सीएससी में बदल दिया।

अब कोई भी इस काउंटर पर किसी भी मोबाइल आपरेटर कंपनी के प्रीपेड सिमकार्ड को रिचार्ज व पोस्टपेड सिम का बिल जमा करा सकेगा तो बिजली बिल, एलआइसी की किश्त, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का शुल्क, वाहनों का इंश्योरेंस समेत 80 प्रकार के बिल जमा करने के कार्य कर सकेगा। कुछ दिन पूर्व शुरू हुए सीएससी का लाभ लोगों को मिलने भी लगा है।

प्रधान डाकघर सीनियर पोस्टमास्टर अजय कुमार पांडेय ने कहा कि प्रधान डाकघर के सात नंबर काउंटर को सीएससी बनाया गया है। एक कर्मचारी की यहां तैनाती कर दी गई है। मोबाइल रिचार्ज, एलआइसी की किश्त, बिजली बिल समेत 80 प्रकार के कार्य इस काउंटर पर हो जाएंगे। लोग एक ही काउंटर पर अपने कई प्रकार के कार्य करा लेंगे। इससे उनका समय तो बचेगा ही, कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी। जितने रुपये जिस मद में जमा करेंगे, उसकी रसीद उनको मिलेगी।

Related Articles

Back to top button