बाराबंकी। शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के क्यू क्लब (स्वास्थ्य क्लब) मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय, श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं राज्य परिवार नियोजन सेवा अभिनवीकरण परियोजना संस्थान (सिफ्सा), लखनऊ द्वारा, परिवर्तन में युवाओं के यौनिक व प्रजनन सवास्थ्य अधिकार, विषय पर पोस्टर प्रतियागिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्यू क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े विद्यार्थियों के साथ साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 59 छात्र और छात्राओं ने 19 समूहों में भी प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय के जन स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक एवं सिफ्सा प्रायोजित परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि, परिवर्तन में युवाओं के यौनिक व प्रजनन सवास्थ्य अधिकार, विषय पर आयाजित पोस्टर प्रतियागिता में विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से अपने विचार प्रकट किये। युवाओं ने अपने यौनिक एवं प्रजनन सवास्थ्य से जुडे माहवारी, संक्रमण से बचाव, परिवार नियोजन, बच्चों में अन्तर एवं जीवनसाथी के चुनाव जैसे मुद्दों को शामिल किया। इस प्रतियोगिता में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र आयुष सिंह एवं काजल उपाध्याय के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। व्यवसायिक अध्ययन संस्थान के छात्र समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रजत पदक पाने वाले विद्यार्थियों में अनामिका गुप्ता, रिमझिम साहू, शास्वत सिंह, एवं जय प्रताप सिंह शामिल थे। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थी समूह में शालिनी गौर एवं आयुष जायसवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। तीन छात्र समूहों को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरूस्कार वितरण के पश्चात मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो० (डॉ) अर्चना चन्द्रा ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में जोश भरने के लिए सिफ्सा के मण्डलीय परियोजना प्रबन्धन इकाई एवं राज्य इकाई अधिकारियो एवं विभाग के शिक्षकों की सराहना की।साथ ही उन्होने राष्ट्रीय सेवा योजना के वेटरन लीडर अर्थव राज चौहान, स्वैस्छिक कार्यकताओं में कर्तव्य सिंह, अनुष्का तिवारी, मन्तषा खान, आदित्य खेतान, प्रज्ज्वल आदि की मेहनत की सराहना की। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर डॉ. राम प्रताप यादव ने विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को सहयोग के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर डॉ शशांक श्रीवास्तव, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ अरूण सिंह, डॉ अनामिका चन्द्रा, डॉ शिल्पा शुक्ला, डॉ सरिता सिंह एवं डॉ रोहित सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।