गांवो में अंकित होंगे गांव के गौरव बढ़ाने वालों के नाम : पूजा सिंह

खण्ड विकास अधिकारी सिद्धौर ने प्रधानों और सचिवों को दिए निर्देष

बाराबंकी। प्रत्येक गांव के सरकारी भवनों प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में ग्राम पंचायतों में अच्छा काम करने वाले गांव के लिए प्रेरणा स्त्रोत के रुप में पहचाने जाने वाले गांव के गौरव कहलाने वाले लोगों का नाम अब इन स्थानों पर लिखा जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने बताया कि गांव में प्रतिभाओं की कमी नही है। गांव के कुछ होनहार लोग अपनी मेहनत और लगन से अपने जनपद और प्रदेष में नाम रोषन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को अब ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों के माध्यम से चिन्हित करके उन लोगों का नाम गांव के पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इण्टर कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्रो में लिखवाया जायेगा। जिनको गांव के गौरव के नाम से जाना व पहचाना जायेगा।

खण्ड विकास अधिकारी ने आगे कहा कि इन लोगों से प्रेरणा लेकर जो छोटे बच्चे हैं और विद्यालय में पढ़ने जाते हैं उनमें भी आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति जागृत होगी। खण्ड विकास अधिकारी ने आगे बताया कि सिद्धौर ब्लाक की सभी 96 ग्राम पंचायतो के प्रधानों और पंचायत सचिवों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निर्देषित किया गया है कि गांवो में ऐसे सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाये और सभी लोगों का नाम सरकारी भवनों पर अंकित करवाया जाये। कुल मिलाकर जब से खण्ड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने विकास खण्ड सिद्धौर का कार्य भार सम्भाला है उसके बाद से उनकी कार्यों के प्रति ईमानदारी से ही ब्लाक वासियों को उम्मीद की किरण जागने लगी है। निर्धारित समय पर ड्यूटी पर आना और अपने अधीनस्थों की कार्यषैली पर नजर रखना और उनको निर्देषित करना उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या बन गयी है।

Related Articles

Back to top button