मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

डीएम एसपी की हौसला अफज़ाई से कार्मिकों को मिला उत्साह

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज हेतु 20 मई 2024 को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए कैसरगंज की सामान्य प्रेक्षक निधि निवेदिता, व्यय प्रेक्षक गौरांगा चन्द्रा दास, जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला के नेतृत्व में नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलापुर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान डीएम मोनिका रानी व एसपी बृन्दा शुक्ला लगातार कार्मिकों को यह सन्देश दे रही थीं कि आप सब बुलन्द हौसलों के साथ मतदान केन्द्र पर जाकर पूरी निर्भीकता के साथ आयोग की मंशानुरूप अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। जिला प्रशासन आपके साथ है। मतदान के दौरान सुरक्षा के माकूल प्रबन्ध किये गये है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलो की तैनाती के साथ-साथ ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी तैनात किये गये जो लगातार भ्रमणशील रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत 287-पयागपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 387399 है जिसमें से पुरूष 204829, महिला 182554, अन्य 16, मतदेय स्थल 419, मतदान केन्द्र 254, सुपर ज़ोनल आफिसर 02, ज़ोनल आफिसर 03, सहायक ज़ोनल आफिसर 10 तथा 36 सेक्टर आफिसर तैनात किये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र पयागपुर में क्रिटिकल मतदेय स्थल 85 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या शून्य है। यहां पर 85 माइक्रोआब्ज़र्वर भी तैनात किये गये है। इसी प्रकार 288-कैसरगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 389690 है जिसमें से पुरूष 206010, महिला 183676, अन्य 04, मतदेय स्थल 394, मतदान केन्द्र 250, सुपर ज़ोनल आफिसर 02, ज़ोनल आफिसर 03, सहायक ज़ोनल आफिसर 09, सेक्टर आफिसर 31 तैनात किये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज में क्रिटिकल मतदेय स्थल 76 व कम्युनिकेशन शैडो एरिया की संख्या शून्य है। यहां पर 76 माइक्रोआब्ज़र्वर भी तैनात किये गये है।

Related Articles

Back to top button