हमीरपुर : पोलिंग बूथ में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ सेल्फी लेने मतदान अधिकारी को महंगा पड़ गया। इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हुई फोटो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी राहुल पांडेय के निर्देश पर बीएसए आलोक सिंह ने मामले की जांच कराते हुए निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन करने पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया के लिए विकासखंड मुस्करा के उमरी गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक आशीष कुमार आर्या को पार्टी संख्या 450 में मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिनकी ड्यूटी हमीरपुर के श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में बूथ संख्या 112 में लगी हुई थी। इसी बूथ में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी मतदान करने के लिए पहुंची थी। मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान अधिकारी प्रथम आशीष कुमार आर्या ने उनके साथ सेल्फी ली। यह फोटो इंटरनेट मीडिया में जमकर प्रचलित भी हुई। जिसे संज्ञान में लिया गया और मामले की जांच बीइओ मुख्यालय अजीत निगम को दी गई। जांच में दोषी पाए जाने पर सहायक अध्यापक आशीष कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें ब्लाक संसाधन केंद्र मुस्करा में संबद्ध किया गया है।