चढ़ने लगा सियासी पारा, दुकानों पर सजने लगी चौपाल

केहू राम मंदिर से बा खुश, केहूके खटकता पेपर लीक

बलिया। चुनाव आते ही शहर से लेकर गावों की चट्टी-चोराहों पर अलग ही नजारा दिखता नजर आ रहा हैं। गांवों में आज भी चुनाव का वही पुराना दौर देखने को मिल रहा है। आज भी पेड़ की छांव में, दुकानों पर, चौराहों पर बैठकर चुनाव की चर्चाएं की जाती है। लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के अलावा गावों में भी अब ग्रामीणों ने चुनावी चर्चा शुरू कर दी है। शाम होते ही गावों की दुकानों पर चुनावी चौपाल लगनी शुरू हो जा रही है। ग्रामीण एकत्रित होकर हंसी-मजाक के साथ ही गंभीर विषयों पर चर्चा कर रहे हैं।
ऐसा ही नजारा सिंहपुर चट्टी पर सोमवार को देखने को मिला, जहां मतदाताओं ने एक दुकान पर बैठकर चुनावी मुद्दों पर चर्चा करते दिखे। किसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी महंगाई को लेकर मनमोहन सिंह को घेरते थे। आज वह खुद ही चहूंओर घिर गए हैं। ठीक उसी वक्त एक चाचा कहते हैं अरे मर्दवा महंगाई कहां बा, हर हाथ में एंड्राइड मोबाइल बा, लोग घर का खाना छोड़कर रेस्टूरेंट में जाकर डिनर करत बा। ठीक उसी वक्त एक चाचा कहते हैं हां मालूम बा तू अंध भक्त हौवे, तोहराके महंगाई इ सब लौकी ना। इसी प्रकार की चर्चा चित्तू पांडेय चौराहे पर भी देखने को मिली। यहां एक युवक को यह कहते हुए देखा गया कि मोदी सरकार रोजगार देने के मामले में एक दम से फेल हैं, इनकी सरकार में कोई पेपर होता है वह लीक हो जाती है फिर कैंसल हो जाता है। ठीक उसी वक्त एक युवक कहता है तुम्हारी नजर में सिर्फ सरकारी नौकरी ही नौकरी है बाकी तो कुछ नहीं है। अगर तुम्हारे पास वास्तव में काबिलियत है तो तुम कोई भी नौकरी करके अपना पेट पाल सकते हो।

Related Articles

Back to top button