पुलिस टीम ने 03 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलाया

अलीगढ़। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना लोधा पुलिस टीम ने 03 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को परिजनों से मिलाकर-लौटाई परिवार की खुशियाँ। दिनांक 13 जून 2024 को समय करीब 03 बजे एक बच्ची उम्र करीब 03 वर्ष जो हाइवे पर जतनपुर चिकावटी रोड पर घूम रही थी, जिसकी सूचना होटल संचालक प्रियांसु के द्वारा डायल 112 पर दी गई थी। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के गली मोहल्लों एवं गावों में आसपास के लोगों से जानकारी करते हुए व व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर चंद घंटो में ही उपरोक्त 03 वर्षीय गुमशुदा को सकुशल बरामद कर ’उसके बुआ राजमाला पत्नी लाखन निवासी ताजपुर रसूलपुर’ के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button