पुलिस ने किया लूट का खुलासा

मुसाफिर खाना अमेठी। पुलिस ने छ लाख रुपए की लूट का खुलासा किया है अभिषेक सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट नीमा थाना जामो अमेठी ने नौ जनवरी थाने पर तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वे अपने गांव के ही एक लड़के पंकज कुमार के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से अपनी मौसी के घर ग्राम बगिया चौराहा थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर से 6 लाख 15 हजार रुपये लेकर अपने घर आ रहा था तभी समय करीब 03:10 बजे दिन में धरौली चौराहा थानाक्षेत्र मुसाफिरखाना के पास स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी गाड़ी की चाभी निकालकर हम दोनों से मोबाइल व हमारे पास रखे 06 लाख 15 हजार रुपयों को लेकर एवं जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये उक्त सूचना पर थाना मुसाफिरखाना पर मु0अ0सं0 03/24 धारा 392,506 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी । उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमों का गठन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे ।
जिसमें विनोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना मय हमराही देखभाल क्षेत्र लखनऊ वाराणसी मार्ग पर UP36 ढाबा के पास मौजूद थे कि तभी प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम धीरेन्द्र कुमार वर्मा व सर्विलांस टीम प्रभारी उ0नि0 उमेश कुमार मिश्रा मय हमराही मौके पर आ गये । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नौ जनवरी 2024 को धरौली के पास हुई लूट की घटना से संबन्धित दो बदमाश अनखरा पुलिया पर बैठे हैं व 3 बदमाश मोटरसाइकिल से आने वाले हैं । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिया के पास बैठे पाचों बदमाश पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरकर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया । नाम व पता पूछने पर , त्रिभुवन कुमार पुत्र बब्बन कुमार नि0 ग्राम हंसा का पुरवा मजरे पूरे मयास थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष, 2.कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा पुत्र कन्हैया लाल नि0 नाऊपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, 3.रजत तिवारी पुत्र जय बहादुर तिवारी नि0 अतरौली थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, 4.सौरभ शर्मा पुत्र स्व राकेश कुमार शर्मा नि0 ग्राम छज्जूपुर थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष व 5. पंकज कोरी पुत्र स्वामीनाथ नि0 नीमी थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष बताया । जामा तलाशी से गिरफ्तार अभियुक्त त्रिभुवन कुमार के कब्जे से 1,50,000/- रुपये, 01 अदद मोबाइल फोन व 01 तमंचा, 01 कारतूस 315 बोर, अभियुक्त कृष्ण कुमार के कब्जे से 1,00,000/- रुपये नगद व 01 तमंचा 02 कारतूस 12 बोर, अभियुक्त रजत तिवारी के कब्जे से 50,000/- रुपये नगद, अभियुक्त सौरभ शर्मा के कब्जे से 1,05,000/- रुपये नगद, अभियुक्त पंकज कोरी के कब्जे से 2,00,000/- रुपये नगद व 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ|
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कोरी ने बताया कि मैं आशू उर्फ अभिषेक (वादी) का विश्वासपात्र हूं व मुझे अपने परिवार की तरह मानते हैं कहीं आते-जाते मुझे अपने साथ ले जाते हैं । अप्रैल में उनकी बहन की शादी है जिसके लिए वह अपनी रिश्तेदारी से रुपया उधार लेने की चर्चा करते थे तभी से मेरे मन में लालच आ गया और अपने दोस्त रजत के साथ मिलकर हमलोगों ने लूट की योजना बनायी थी । 8 जनवरी 2024 को आशू के साथ मै जयसिंहपुर गया था तभी मुझे पता चल गया था कि दिनांक 9 जनवरी 2024 को हमलोग 6,00,000/- रुपये लेकर चलेगें तब मैं अपने साथी रजत व सौरभ को घटना करने के लिए बता दिया था । वहां से निकलने के बाद मैं समय-समय पर लोकेशन रजत के व्हाट्सएप पर भेजता रहा एवं अलीगंज के पास मैं और आशू चाय पी तो योजना के अनुसार मैं मोटरसाइकिल चलाने लगा और आशू पीछे बैठा दिया । मैं मोटरसाइकिल धीरे-धीरे चलाने लगा जिससे योजना के अनुसार पीछे आ रहे साथी घटना को अंजान दे सकें । ग्राम धरौली के पास पहुंचने पर योजना के अनुसार मेरे साथी मोटरसाइकिल से चाभी निकाल लिये तो मैं बिना किसी प्रतिक्रिया के अपनी मोबाइल साथियों को दे दिया और आशू भी डरकर अपनी मोबाइल उन्हें दे दिया । रजत, कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा व त्रिभुवन रुपया लेकर भाग गये । बरामद रुपये उसी लूट की घटना के हैं । बिना नंबर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर दिखा ना सके । बताया कि इसी मोटरसाइकिल से हमलोग लूट की घटना को अंजाम दिये थे ।

Related Articles

Back to top button