सर्विलांस की मदद से पुलिस ने किया लाखों की लूट का खुलासा

– 6 लुटेरों व 2 सर्राफा व्यवसाइयों को किया गिरफ्तार,18 लाख रुपए के जेवरात व 2.5 लाख की नगदी बरामद

-एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार नगद इनाम की घोषणा

उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र में बीती 14 फरवरी को मरणासन्न कर स्वर्ण व्यापारी से लाखों की लूटकांड को अंजाम दिया गया था और पुलिस को चुनौती देते हुए लुटेरे फरार हो गए थे। आईजी जोन घटना की मॉनिटरिंग कर रहे थे। उन्नाव पुलिस ने 10 दिन में सर्विलांस की मदद से 6 लुटेरों व 2 सर्राफा व्यवसाइयों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है। लुटेरों के पास से 18 लाख रुपए के जेवरात व 2.5 लाख की नगदी बरामद की है।पुलिस ने लूट का सोना-चांदी खरीदने वाले कानपुर के 2 सराफा व्यापारियों को पकड़ा है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार नगद इनाम की घोषणा की है।

मौरावां थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव के अमित सोनी सर्राफा व्यवसायी है । बीती 14 फरवरी रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहे थे। तभी मौरावां थाना क्षेत्र के असगरगंज मोहद्दीनपुर मार्ग पर कार सवार अज्ञात बदमाशों ने अमित को तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद पास में मौजूद एक बैग जिसमें सोने व चांदी के 25 लाख से ज्यादा के आभूषण व 20 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए थे । लूटकांड की वारदात से हड़कंप मच गया था। आईजी रेंज तरुण गाबा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एसपी उन्नाव सिद्धार्थशंकर मीना को जल्द खुलासा का आदेश दिया था।

आईजी रेंज मामल की मॉनिटरिंग कर रहे थे। एसपी ने खुलासा के लिए मौरावां थाना , दही थाना , एसओजी टीम व सर्विलांस टीम को खुलासा में लगाया । 10 दिन के अंतराल में सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 6 लुटेरों व 2 सराफा व्यवसाइयों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया है। लुटेरों के पास से 18 लाख रुपए के जेवरात व 2.5 लाख की नगदी बरामद की है।पुलिस ने लूट का सोना-चांदी खरीदने वाले कानपुर के 2 सराफा व्यापारियों को पकड़ा है । पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया था । जिसके बाद लूटे गए माल को कानपुर के 2 सराफा व्यापारी को बेचा था। पुलिस ने लूटकांड के आरोपी अमित मिश्रा थाना खीरो जनपद रायबरेली , आशीष उर्फ गुड्डू थाना खीरों जनपद रायबरेली, संजय, गुजैनी , सागर सिंह पनकी जनपद कानपुर नगर , गौरव शर्मा भिवानी (हरियाणा) ,अमित कुमार बर्रा, कानपुर नगर को गिरफ्तार किया है ।

वहीं पुलिस ने लूटे आभूषणों को खरीदने वाले अभियुक्त सराफ व्यापारी राजू सोनी व गोलू सोनी निवासी गुजैनी, कानपुर नगर को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया है । एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है । एसपी ने बताया कि लुटेरों के पास से 18 लाख रुपए के जेवरात, 2.5 लाख की नगदी बरामद की है। लूट का सोना-चांदी खरीदने वाले कानपुर के 2 सराफा व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार नगद इनाम की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button