- अवैध संबंध के चलते हुई कुलदीप की हत्या
- पुलिस ने आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार
बाराबंकी। थाना कुर्सी पुलिस ने गुरुवार को बीती 31 तारीख की रात्रि हुए कुलदीप हत्याकांड के आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक कुलदीप की हत्या गांव की एक महिला के साथ बनाए गए नाजायज संबंधों के चलते हुई है। जानकारी के मुताबिक बीते 3 अप्रैल को थाना कुर्सी के ग्राम बैनाताला मजरे टिकरहार निवासी संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय राम जियावान ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि बीती 31 तारीख की रात्रि से उसका भाई कुलदीप चौहान लापता है। जिसे खोजने के तमाम प्रयास कर लिए गए लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। भाई की सूचना पर पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश में जुट गई। जिसका शव दो अप्रैल को गांव के ही एक खेत में लहूलुहान अवस्था में मिला था। जिसपर मृतक के भाई संदीप ने कुलदीप की हत्या करने से संबंधित नामजद मुकदमा सविता देवी और रामाज्ञा सिंह के विरुद्ध दर्ज कराया। उक्त मुकदमे की सूचना पर पुलिस ने तत्काल पति रामाज्ञा सिंह पुत्र मुखलाल व उसकी पत्नी सविता देवी को गांव से गिरफ्तार कर लिया। घटना के खुलासे के संबंध में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी सभी पहलुओं की सघनता से जांच कर संबंधित टीम को निर्देश दिए। जिसके क्रम में थाना कुर्सी पुलिस ने गुरुवार को आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। यहां पुलिस की पूछताछ में आरोपी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मृतक कुलदीप के उसकी पत्नी सविता देवी से नाजायज संबंध थे। जिसकी जानकारी उसे हो गई। जिससे उसके कहने पर पत्नी सविता ने कुलदीप को गांव के बाहर वाले खेत में बुलाया। जहां आरोपियों ने स्टील के बट्टे से कूच-कूच कर निर्मल हत्या कर दी। फिर आरोपियों ने हत्या से जुड़े साक्ष्य को छुपाने के लिए मृतक के मोबाइल को जला दिया।
Back to top button