पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने काटा हंगामा की नारेबाजी

रीएग्जाम की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में बीते 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हुई परीक्षा में सोशल मीडिया पर तमाम तरह के पेपर लीक होने की खबरें सामने आती रही। इसके बाद आज यूपी के जिला उन्नाव में सैकड़ो अभ्यर्थियों ने हाथों में तख्ती लेकर विकास भवन गेट पता हंगामा काटा और नारेबाजी की है। उन्होंने दोबारा से परीक्षा कराए जाने की मांग उठाई है। विकास भवन पहुंचकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एडीएम को ज्ञापन सोपा है। और कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है इसलिए दोबारा से परीक्षा कराई जाए। अभ्यर्थी ने कहा की भर्ती बोर्ड को इतनी क्या जल्दी थी कि एक महीने के अंदर पेपर कर दिया। जब आपकी तैयारी पूरी नहीं थी तो इतनी जल्दी क्या थी पेपर करने की पेपर डिले भी हो सकता था।

आपको बता दें की उन्नाव जनपद के कलेक्टर स्थित विकास भवन सभागार में आज प्रशासनिक कार्यक्रम चल रहे थे इसी दौरान सैकड़ो की संख्या में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा पहुंच गए और उन्होंने नारेबाजी के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 17 ओर 18 फरवरी को दो पालियों में सुबह 10 से 12 एवं शाम 3 से 5 बजे लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया थम जिसमें 17 फरवरी की द्वितीय पाली में जो प्रश्न पत्र आया। उसकी उत्तरकुंजी सोशल मीडिया के माध्यम से पेपर के पहले ही वायरल हो रही थी। बाद में जब पेपर परीक्षा केन्द्र से परीक्षार्थियों द्वारा बाहर आया तब सारे प्रश्न के उत्तर उत्तरकुंजी से हूबहू मिल रहे थे।

इस प्रकरण को जब पुलिस भर्ती बोर्ड के पास पहुंचाया गया तो वहां से उनका जवाब था कि यह एक पुलिस भर्ती बोर्ड को बदनाम करने के लिए जाल साजो का तरीका था। परन्तु इससे बुरा हाल 18 फरवरी को द्वितीय पाली में जो प्रश्न पत्र आया उसके पूरे के पूरे 150 प्रश्न के उत्तर की पीडीएफ लिखित रुप से हर सोशल मीडिया पर टहल रहा था। पेपर शाम 5 बजे परन्तु यह पीडीएफ सभी के मोबाइल में सुबह 9 बजे से वायरल हो रहा था। इसलिए इसकी एसआईटी जाँच करवाई जायें और बच्चों के भविष्य का ख्याल रखा जाय। जो भी इस कार्य में शामिल हो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। एडीएम नरेंद्र सिंह को अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है उन्होंने बताया कि ज्ञापन ले लिया गया है और संबंधित को भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button