अलर्ट मोड पर पुलिस, जनता को मिल रही मजबूत सुरक्षा व्यवस्था…

थानाध्यक्ष बलवन्त शाही, इचार्ज शशांक पाण्डेय जैसे जाबाज अफसरों ने अपराध छोड़ने पर किया मजबूर

सीतापुर । जांबाज कप्तान चक्रेश मिश्रा के अधीनस्थ धुरंधर पुलिसकर्मी ने छुट्टियों के बाद जिले को अपराध मुक्त बनाने का बीड़ा उठाते हुए एक के बाद एक छापा मार कार्यवाही कर अपराधियों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेजना शुरू कर दिया है । कप्तान के इस एक्शन प्लान से अपराधियों में खौफ साफ-साफ दिखाई दे रहा है , वर्तमान समय का आलम यह है की पुलिस का सायरन बजते ही अपराधी अपने बचने का रास्ता खोजने लगते हैं । कप्तान चक्रेश मिश्रा ने साफ संकेत दिया है । कि जिले में कोई भी अपराधी अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दे पाएगा ,अगर देने की कोशिश करता है तो उसका सही ठिकाना जेल की सलाखें होगी । अपनी इसी योजना के तहत कप्तान श्री मिश्र की पुलिस ने अलर्ट मोड पर आते हुए एक्शन अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामकोट थानाध्यक्ष बलवंत शाही के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम- उ.नि. राजेश कुमार राय, का0 भपेंद्र कुमार, का0 देवेश यादव द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त मनोज पुत्र लालजी नि. 68/1071 काशीराम कालोनी थाना रामकोट सीतापुर को 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद कारतूस 315बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 544/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है। इसी के साथ क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अटरिया पुलिस टीम.उ0नि0 अवनीश कुमार .का0 दीपक चाहर का0 कमलेश शर्मा .का0 भूरी सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए 02 अभियुक्तगण 1. रामू पासी पुत्र मल्ही पासी नि0ग्राम रायपुर कुंवरपुर थाना अटरिया जनपद सीतापुर 2.छविनाथ उर्फ चीनी पुत्र मोहन नि0ग्राम बगईया मजरा सरौरा थाना अटरिया जनपद सीतापुर को ग्राम अलाईपुर जंक्शन से ग्राम जसूपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त रामू उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर, टार्च रंग लाल-काला बरामद हुए व अभियुक्त छविनाथ उर्फ चीनी के पास से एक अदद पेचकस,लोहे की छेनी, लोहे की छड़ बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त रामू उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी एचएस 82ए भी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 270/2023 धारा 401 भादवि व मु.अ.सं. 27/23 पंजीकृत कर अभि0गण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। का0 वेदपाल द्वारा चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्त 1.अनिल सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम मोहल्ला बाजार थाना सिधौली जनपद सीतापुर 2.अभिजीत उर्फ बउवा पुत्र स्व0 सुमेर चन्द जायसवाल निवासी मो0 बाजार थाना सिधौली सीतापुर 3.फिरोज अहमद पुत्र मशरूर अहमद निवासी मो0 बाजार थाना सिधौली सीतापुर 4. रवि यादव पुत्र रमेश यादव निवासी संतनगर पूर्वी थाना सिधौली सीतापुर को मोहल्ला बाजार सिधौली के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनसे कुल 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत हैं। बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 389/23, 390/23, 391/23, 392/23 अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है। पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त को आजीवन सश्रम कारावास तथा 30,000- रुपये अर्थदण्डअभियुक्त द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु.अ. सं 542/20 की गुणवत्तापूर्ण विवेचना एवं अभियोजन द्वारा मुकदमे की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश(पीओसीएसओ एक्ट)अपर सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं.14 सीतापुर द्वारा दोषसिद्ध अभियुक्त रामू पुत्र सुरेंद्र नि.खमरिया मजरा अकोइया थाना कोतवाली सीतापुर को अतंर्गत धारा 6 पॉक्सो एक्ट, आजीवन सश्रम कारावास व तीस हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की महिला सुरक्षा पुलिस दल द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के गाँवोंध्भीड़भाड़ वाले स्थानोध्बाजारोंध्मुख्य मार्ग आदि पर पहुंचकर महिला,बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु उनसे सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। स्कूली छात्राओ से उनकी किसी भी समस्या को बेझिझक साझा करने एवम् उनकी गोपनीयता बनाये रखते हुए पुलिस सहायता के विषय में बताया गया। शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग व विभिन्न साइबर अपराधों से सतर्कताध्बचाव के लिये 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर मोव नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गयास इस दौरान अनावश्यक रूप से इधर उधर घूमते हुए संदिग्ध प्रतीत होते व्यक्तियो की चेकिंगध्चेतावनी दी गयी।जनपद के थाना महमूदाबाद, हरगांव, कोतवाली नगरर, रामपुर कलां व रामकोट की पुलिस टीमो द्वारा अभियोग में वांछित तथा मा.न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित कुल 11 वांछित,वारंटियो को गिरफ्तार कर मा.न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button