बेंगलुरु लेडी ऑफिसर मर्डर केस में पुलिस ने किया खुलासा

बेंगलुरु लेडी ऑफिसर मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारी की हत्या के बाद से आरोपी का फोन बंद आ रहा था।

कनार्टक की राजधानी बेंगलुरु में एक महिला अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी लेडी ऑफिसर का पूर्व ड्राइवर बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान किरन के रूप में हुई है, जो मृतका का पूर्व ड्राइवर है। कुछ दिन पहले ही डिपार्टमेंट ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया था और दूसरे को नौकरी पर रख लिया। पुलिस ने आगे बताया कि महिला अधिकारी की हत्या के बाद से ही आरोपी का फोन बंद आ रहा था।

गला रेत कर की गई हत्या

बता दें कि 43 वर्षीय सीनियर भूविज्ञानी के.एस प्रतिमा की शनिवार देर रात उनके फ्लैट पर ही उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। मृतका बेंगलुरु के डोड्डाकलासंद्रा का कुवेम्पु नगर में एक किराए के फ्लैट में अपने बेटे के साथ रहती थीं।

भाई ने पुलिस को किया फोन

पुलिस ने बताया था कि हत्यारों को गला रेतते वक्त काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मृतका के भाई ने शनिवार रात को और रविवार की सुबह प्रतिमा को फोन किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वो फ्लैट पर आए और अंदर गए तो उनकी बहन की लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पड़ोसी ने कही ये बात

मृतिका प्रतिमा के एक पड़ोसी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि फ्लैट में वह अपने आठ साल के बेटे के साथ अकेल रहती थीं। यह एक किराए का मकान है। उनका व्यवहार सभी के साथ अच्छा था, किसी को उनसे कभी कोई समस्या नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button